समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दुलचासर-सावंतसर कटाणी मार्ग पर अंडरब्रिज की मांग को लेकर 172 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना रेल राज्य मंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया। धरना स्थल पर भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने कहा कि बिना किसी राजनीति व भेदभाव के आप सबने मिलकर संघर्ष किया जिसका सुखद परिणाम सबके सामने है। केन्द्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अनुरोध पर रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने दुलचासर-सावंतसर कटाणी मार्ग पर अंडरब्रिज निर्माण को प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आम राय होकर धरना स्थगित कर दिया। कार्यक्रम में छैल्लूसिंह शेखावत, सूडसर उप तहसील के नायाब तहसीलदार रतनलाल, बाबूलाल जाजड़ा, ओमप्रकाश सोनी, पंचायत समिति सदस्य नत्थू सिंह पड़िहार, छैल्लूसिंह पड़िहार, मांगीलाल महिया, कुशाल सिंह, नंदलाल नाई, लालचंद, स्वामी, दानाराम महिया, भंवरलाल महिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…