समाचार-गढ़, 11 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। केकेसी कंपटीशन क्लासेज में दिल्ली पुलिस और राजस्थान पुलिस के नए बेच की शुरुआत प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर वीरचंद के द्वारा की गई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को निरंतर लगन के साथ अध्ययन करने का सुझाव दिया। वीरचंद ने अपने विद्यार्थी जीवन से संबंधित कई किस्से विद्यार्थियों के साथ शेयर किए। उन्होंने अपनी सब इंस्पेक्टर बनने तथा संघर्ष की पूरी कहानी विद्यार्थियों को बताई। कांस्टेबल अनिल ने युवाओं को नशे से दूर रहने तथा अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण समर्पित होने के लिए कहा। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर राज सर और रिछपाल सिंह ने सब इंस्पेक्टर वीरचंद का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। केकेसी के अध्यापकों ने शाल ओढ़ाकर प्रशिक्षु इंस्पेक्टर वीरचंद का अभिनंदन किया। अंत में राज सर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों को अतिथियों की बातों पर अमल करने की बात कही।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…