सूडसर। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वरलाल डूडी का सोमवार को सड़क मार्ग द्वारा जयपुर से बोर्ड अध्यक्ष का बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर डूडी का गांवों में जगह-जगहय स्वागत हुआ। इस दौरान लखासर,जोधासर व सेरूणा में स्वागत कार्यक्रम हुए्। सेरूणा के तेजा गार्डन होटल में श्रीडूंगरगढ विधायक के सान्निध्य में क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज बोर्ड अध्यक्ष डूडी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, श्रीडूंगरगढ क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तुलसीराम गोदारा, तेजा गार्डन होटल प्रबंधक मोहनलाल भादू, नत्थूनाथ मंडा, मोडाराम तरड़, दानाराम भादू, लालचंद सिद्ध, रतनसिंह राठौड़, आदूराम कस्वां, साधासर सरपंच रामनारायणनाथ सिद्ध, बोलाज्ञहं सरपंच पीराराम नायक, मोरखाणा के पूर्व सरपंच शेर सिंह, लालासर सरपंच तोलाराम महरिया, सरासर सरपंच सुनील मलिक, एडवोकेट लालूराम भादू, टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, सोनियासर सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, जालबसर सरपंच बेगराज लूंखा, पंचायत समिति, सदस्य ओमप्रकाश नायक, पंचायत समिति प्रधान भंवरलाल बाना, रामरतन बिश्नोई, भोमाराम डेलू, पेमाराम गोदारा, ओमप्रकाश तरफ़, भंवरलाल पोटलिया, मालाराम मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, पदमाराम सारण, रामलाल घिंटाला, बजरंगसिंह, हरीराम गोदारा, मोडाराम महिया, महीराम विश्नोई, नारायणराम जाखड़, सोम शर्मा, पार्षद हनुमान मेघवाल आदि मौजूद रहे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…