बिग बेक्रिंग। श्रीडूंगरगढ़ में बिजली विभाग का पहला कार्मिक एपीओ, माचरा ने चीफ ऑफिस बीकानेर का किया घेराव
समाचार-गढ़, 18 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। विगत लंबे समय से श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर जीएसएस पर कार्यरत सरकारी कार्मिक सतीश के किसानों के साथ अव्यवहारिक रवैए से परेशान किसानों को राहत मिली है। युवा नेता डॉ विवेक माचरा ने आज किसानों के साथ पूरी बिजली पूरे वोल्टेज के लिए चीफ ऑफिस बीकानेर का घेराव किया और किसानों के साथ इस विकट हालात में गलत व्यवहार करने वाले कार्मिक को हटाने की मांग रखी जिस पर राजस्थान के तकनीकी निदेशक मदनगोपाल मेघवाल के आदेशों की पालना में अधीक्षण अभियंता ने तत्काल कार्मिक को एपीओ किया। डॉ. विवेक माचरा ने कहा कि सत्ता चाहे किसी की भी हो किसानों का शोषण करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।














