समाचार-गढ़, 18 नवंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ की बेटी दिव्या सोनी ने आरएएस 2021 की परीक्षा में ऑल राजस्थान में 16 वी रैंक हासिल कर श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन कर दिया है दिव्या के पिताजी राजेन्द्र सोनी रेलवे अधिकारी के रूप में श्री डूंगरगढ़ में कार्यरत है और दिव्या अपनी सफलता का परिचय अपने माता पिता को दे रही है। गत 2018 के परिणाम में 401वीं रैंक हासिल की ओर वर्तमान में दिव्या आबकारी विभाग में कार्यरत है दिव्या सीधे एसडीएम की रैंक हासिल करने वाली श्री डूंगरगढ़ की पहली बेटी है
वहीं श्रीडूंगरगढ़ की एक और बेटी निर्मला पांडिया भी लगातार मेहनत कर 3 सरकारी विभाग में कार्य कर 2021 के आरएएस परीक्षा में 116 वी रैंक हासिल कर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
निर्मला वर्तमान में केंद्र सरकार के अधीन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में Investigator के पद पर चंडीगढ़ में कार्यरत है। निर्मला ने विद्यार्थी काल से ही शैक्षणिक उपलब्धियों एवं उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। 12th बोर्ड में निर्मला ने जिला स्तर पर टॉप किया। उसके उपरांत ग्रेजुएशन में कॉमर्स विषय में उच्चतर रैंक प्राप्त की। निर्मला अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिवार को दे रही है। दोनो को सुबह से लगातार बधाई मिल रही है।