समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 2 जनवरी 2024। जन्मभूमि पर 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले उत्सव का उल्लास आज श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में नजर आया ।गांव में राम भक्त युवाओं की टोली राम नाम का दुप्पटा धारण किए घर घर पहुंच कर अक्षत एवं राम मंदिर का फोटो व पत्रक का वितरण करते हुए निमंत्रण दिया।ग्रामीणों ने भी 22 जनवरी को उत्सव मनाने का संकल्प लिया।
रामभक्तो ने गांव में हर घर गली दुकानों पर पहुंचकर निमंत्रण देते हुए 22 जनवरी को रामोत्सव मनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।इस दौरान रामभक्त जगदीश प्रसाद राणावत,सांवरमल तावनिया,सीताराम तावनिया,गौरी शंकर तावनिया,बजरंगलाल तावनिया,हुकमाराम मेहरा,हंसराज तावनिया,भंवरलाल लिखाला,गिरधारीलाल जाखड़,भंवरलाल जाखड़,गौरी शंकर जाखड़,सुशील कुमार तावनिया,अजीत कुमार जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
मकर संक्रांति पर तिल खाने के फायदे: सिर्फ परंपरा नहीं, सेहत का खजाना
समाचारगढ़ 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति का त्योहार सर्दियों में मनाया जाता है, और इस दिन तिल खाने का विशेष महत्व है। यह न केवल परंपरा का हिस्सा है बल्कि…