समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़
गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट –
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का गांव सातलेरा गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर नाचते गाते बच्चे, जवान, बूढ़े, महिलाओं सहित पूरा गांव, फूलो की हो रही बरसात के बीच लगते वीर बिग्गाजी महाराज के धरती आसमान को गुंजायमान बना देने वाले जयकारो से सरोबार वातावरण से गांव का कोना कोना भक्ति रंग में रंगा हुआ नजर आया। यहां गांव में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के नव निर्मित मंदिर पर बिग्गा के पंडित जेठमल पुरोहित के सानिध्य में पंडितों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है।आज गांव में वीर बिग्गाजी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः बिग्गाजी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे रथ पर विराजमान वीर बिग्गाजी महाराज की श्रृंगारित प्रतिमा के साथ बज रहे वीर बिग्गाजी महाराज के आस्थामय भजनों पर नाचते गाते हुए भक्तो के हुजूम से पूरा गांव भक्ति रस में डूबा हुआ नज़र आया। सोमवार को यहां नव निर्मित मंदिर में जाखड़ समुदाय के कुल देवता तथा गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की जायेगी।मूर्ति स्थापना के बाद महा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति स्थापना को लेकर धर्म नगरी गांव सातलेरा में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है।
दूसरी तरफ पूरा गांव रामोत्सव में भी डूबा हुआ नजर आ रहा है। यहां गांव में राम भक्त युवाओं की टोली द्वारा पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गांव के सभी मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। पूरा गांव रामोत्सव के आयोजन की तैयारी में लगा हुआ है।सोमवार को वीर बजरंगबली के मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी रखा गया है। यहां गांव में सभी मंदिरों सहित घरों में दीपक जलाकर रामोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…