समाचार गढ़, 20 मई, श्रीडूंगरगढ़। पिछले दो सप्ताह से भीषण गर्मी से जूझ रहे आमजन को राहत प्रदान करने के लिए पालिका द्वारा कई जगह पानी के कैम्पर रखवाए गए है। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालू रोड पक्का जोहड़ के पास झंवर बस स्टैंड, घुमचक्कर पर तीन स्थानों पर ठंडे पानी के कैंपर की व्यवस्था की गई है। वहीं बाजार में दो दमकलों से पानी का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है। ठंडे पानी के कैम्पर रखने के दौरान तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा ने आमजन को ठंडा पानी पिलाया और गर्मी से सतर्क रहने की सलाह दी है। इस दौरान पार्षद रजत आसोपा, कमल चावरियां सहित अनेक पालिका कर्मी मौजूद रहे।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…