समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कोलकाता प्रवासी सुशील कुमार राठी के पौत्र और आयुष कुमार राठी के पुत्र काव्यांश राठी ने मात्र 4 वर्ष की आयु में ‘World Record of India’ का खिताब अपने नाम किया। काव्यांश ने यह रिकॉर्ड 118 “ELEMENTS OF MODERN PERIODIC TABLE” मात्र 3 मिनट 38 सेकंड की अवधि में बोलकर यह खिताब अपने नाम किय। इससे पहले 3 वर्ष की आयु में भी काव्यांश ने ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में अपना नाम दर्ज करवाया था और यह इसकी दूसरी उपलब्धि है जिसमें उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ इंडिया में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय…