समाचार गढ़, 27 जून, श्रीडूंगरगढ़। आज भारत विकास परिषद् के संस्थापक राष्ट्रिय महासचिव डा. सूरज प्रकाश की 104 वीं जयंती है। आज भारत विकास परिषद् अपने राष्ट्र हित सर्वोपरि व समाज के सक्षम वर्ग द्वारा अंतिम व जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के स्वयं सिद्ध संकल्प को यदि पूर्णरूपेण परिभाषित कर पा रहा है। तो इसका श्रेय निर्विवाद रूप से आपकी देशभक्ति, समाज प्रेम और सकारात्मक दृष्टिकोण को जाता है। भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बताया कि इस अवसर पर बीकाणा इकाई की ओर से डूडी पेट्रोल पंप से पहले, ट्रैफिक पॉइंट तिराहे पर अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत की गई । सरक्षक एवं संपर्क सचिव लीलाकिशन चावला एवं वित्त सचिव रवि शंकर रंगा के अनुसार इस भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले 4 माह तक 4-5 जगह पर और अस्थाई जल मंदिर बनाए जाएंगे । बीकाणा इकाई उपाध्यक्ष ओमप्रकाश डूडी और उपाध्यक्ष विक्रांत कच्छावा के अनुसार इस अस्थाई जल मंदिर में रोजाना आमजन के लिए 20 पानी के कैंपर रखे जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र निगम और गायक महेश वर्मा ने बताया कि हर साल जून, जुलाई, अगस्त, सिंतबर कि इस भीषण गर्मी में आमजन के लिए अस्थाई जल मंदिर की सेवा बीकानेर में विभिन्न स्थानों पर रहेगी जिससे कि आमजन को यह सुविधा मिलती रहे।
शराबबंदी के खिलाफ 123 दिनों से जारी धरना, सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप
समाचार गढ़, 2 जनवरी। गांव में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 123वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया…