समाचार गढ़, 9 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। खेत का काम करते समय किसान को लगा करंट हुई मौत। यह घटना गांव लालासर की है। किसान का बेटा देर रात खेत का काम कर रहा था उसी दौरान कंरट लगने से मौत हो गई है। 26 वर्षीय लेखराम पुत्र आदूराम मेघवाल निवासी लालासर खेत में कृषि कार्य समय करंट लग गया जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों और सरंपच सुनील मलिक ने उसे उपजिला हॉस्पिटल लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
दिनांक 24 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 24 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि नवमी 07:55 PM 🔅 नक्षत्र हस्त 12:17 PM 🔅…