समाचार गढ़, 11 जुलाई श्रीडूंगरगढ़। मेरा पेड़, मेरा दोस्त” मुहिम के तहत गांव के स्कूल में बच्चों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि बच्चों को प्रकृति से जोड़कर उनकी जिम्मेदारी भी सिखाएगी। पेड़ हमारे सच्चे दोस्त हैं, इन्हें संजोना हमारा कर्तव्य है। वृक्षारोपण_अभियान के तहत आज गांव मोमासर में 3000 से अधिक पेड़ पौधों का वितरण गांव की सभी निजी ओर सरकारी स्कूलों में किया गया। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए आज विद्यालय परिसर में स्टाफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर के PO सहाब, बालिका विद्यालय प्रिंसीपल सरिता गांव के सरपंच सरिता संचेती ओर गांव के भामाशाह महेंद्र संचेती उपसरपंच जुगराज संचेती VDO राम सिंह मीणा, LDC अंकित जैन, प्रदीप मीणा, बाबूलाल गर्ग व विद्यार्थियों के सहयोग से पौधारोपण किया एवम विद्यार्थियों को पेड़ पौधे वितरण किए गए।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…