समाचार गढ़, 24 जुलाई 2024। नेशनल हाईवे 11 पंचायत समिति के पास आज शराब के नशे में दो युवकों ने आपस में झगड़ा किया। झगड़ा करते हुए एक युवक नशे की हालत में बेसुध होकर गिर पड़ा। लेकिन दूसरा युवक नशे में उसके साथ छेड़खानी करता रहा। इस दौरान जब इसका डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को पता चला तो वे नशे की हालत में बेसुध पड़े युवक व अन्य युवक को एम्बुलेंस में उप जिला अस्पताल लेकर आए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। दोनों युवक बापेऊ गांव के निवासी है।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…