समाचार गढ़, 13 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़/सूडसर। उपतहसील सूडसर में आज शानदार तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत टेऊ, सूडसर, और दुलचासर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस यात्रा को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने उद्बोधन में उमा मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जिक्र किया और इसकी सराहना की।
ग्रामीणों ने ट्रेक्टरों के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लिया। यात्रा सूडसर उपतहसील कार्यालय से शुरू होकर टेऊ-सूडसर, दुलचासर, और गोपालसर गांवों से होते हुए दुलचासर ग्राम पंचायत भवन पहुंची। वहां पौधारोपण कार्यक्रम के साथ यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा, विकास अधिकारी मनोज कुमार धायल, सूडसर उप तहसीलदार राजेन्द्र कुमार वैरवा, टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया, सूडसर सरपंच प्रतिनिधि कालुराम दुगरिया, दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया सहित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।