समाचार गढ़, 16 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के हाई स्कूल रोड पर स्थित धनवंतरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में महिला रोग विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं शुरू हो गई हैं। हॉस्पीटल के व्यवस्थापक मांगीलाल सारण और हरिओम ने बताया कि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी गौड़ ने हॉस्पीटल में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी है। अब यहाँ गर्भवती स्त्री की जांच और इलाज, नॉमर्ल डिलीवरी और सिजेरियन, बच्चेदानी का ऑपरेशन, निःसंतान दंपति का सम्पूर्ण इलाज, दूरबीन द्वारा जांच और ऑपरेशन, कॉपर टी, नसबन्दी, महावारी रोग और लेप्रोस्कोपी से संबंधित महिलाएं अपना इलाज करवा सकती हैं।
इसके साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट सर्जन डॉ. तुषार जैन भी कान, नाक, चेहरे और गले के सभी प्रकार के कैंसर का इलाज सर्जरी द्वारा करेंगे। इन रोगों से संबंधित रोगी प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक परामर्श ले सकते हैं। धनवंतरी हॉस्पिटल की इस पहल से श्रीडूंगरगढ़ के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।