समाचार गढ़, बीकानेर, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को फेकल्टी के रूप में लेने के लिए विद्या संबल योजना आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि योजना के तहत विभाग द्वारा संचालित 15 राजकीय छात्रावासों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने बताया कि इससे बीकानेर मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर स्थित कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभांवित होंगे। नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक या निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में गठित कमेटी द्वारा चयन किया जाएगा। इसके आवेदन संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास में 30 अगस्त तक जमा करवा सकते है। यह व्यवस्था पूर्ण रूप से अस्थायी तथा एक शैक्षणिक सत्र (2024-25) के लिए होगी।
विद्या संबल योजना के तहत विभागीय विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कठिन विषयों (गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी) की कोचिंग हेतु गैस्ट फैकल्टी लगाऐ जाऐंगे। योजनान्तर्गत गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी को कठिन विषय माना जायेगा।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…