कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, 74 परीक्षाएं होंगी आयोजित
समाचार गढ़, 25 अक्टूबर, जयपुर। कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अक्टूबर 2024 से जून 2026 के बीच आयोजित होने वाली 74 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। इस नए शेड्यूल में परीक्षाओं के साथ संभावित रिजल्ट की तारीखें भी बताई गई हैं।
संशोधित कैलेंडर में पशुधन सहायक, जमादार ग्रेड-2, लेखा सहायक (संविदा) और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट जैसी महत्वपूर्ण भर्तियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड की दो परीक्षाओं को अब ओएमआर मोड में बदलने का निर्णय लिया गया है।
परीक्षा शेड्यूल में अहम बदलाव
जनवरी में होने वाली एक परीक्षा त्रुटिवश नवंबर में प्रस्तावित हो गई थी, जिसे अब फिर से जनवरी में कराने का फैसला किया गया है।
2024 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच 10 परीक्षाएं होंगी।
2025 में 58 और 2026 में 6 परीक्षाओं का आयोजन तय किया गया है।
इस बार परीक्षाएं रविवार के अलावा वर्किंग-डे में भी आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
इस नए कैलेंडर से उम्मीदवारों को तैयारी के लिए स्पष्ट समयसीमा मिल सकेगी और परीक्षाओं के सफल आयोजन में भी पारदर्शिता आएगी।