समाचारगढ़ 28 अक्टूबर 2024 आज श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर मे बार ऐशोसियन द्वारा नव चयनित RJS महिमा दुगड़ का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। RJS के कल घोषित हुए रिजल्ट मे कस्बे की आड़सर बास निवासी महिमा दुगड़ का 91 वीं रेंक पर चयन हुआ है। गौरतलब है की महिमा श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट मे 3 साल से अधिवक्ता के तौर पर कार्य कर रही जिसके बाद अब हुए चयन से बार ऐशोसियन ने कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मान किया व विदाई भी दी। कार्यक्रम के दौरान एडीजे जयपाल ज्याणी, एसीजेम हर्ष कुमार, बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूलाल दर्जी ने सम्बोधित करते हुए महिमा को कस्बे का गौरव बताया व इनसे युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान पूनमचंद मारु,सपन कुमार, राधेश्याम दर्जी, ललित मारु, अनिल धायल, गोपाल पारीक, मनोज नाई, भरत सिंह, मोहन सोनी, गोपीराम जानू, लेखराम चौधरी, मांगीलाल नैण, मनीष भार्गव, ओमप्रकाश पंवार, रामलाल नायक, सुखदेव व्यास, अबरार अहमद, बृजलाल, रश्मि करनाणी, मोहनलाल, रणवीर खींची, श्रीकृष्ण पारीक, गणेश मेघवाल, जगदीश बाना, ओमनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश मोहरा, मोहन नाथ सिद्ध, जितेंद्र स्वामी, कैलाश सारस्वत, अजय दर्जी सेरुणा पुलिस थाने से मनमोहन धायल, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने से आनंद भाम्भू समेत न्यायलय के कार्मिक उपस्थित रहे।
शराबबंदी के खिलाफ 123 दिनों से जारी धरना, सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप
समाचार गढ़, 2 जनवरी। गांव में शराब ठेका बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 123वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया…