समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा बेल्ट पहनाई और चारे से भरी पिकअप व ट्रैक्टरों पर रेडियम स्टिकर लगाए। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आज टीम का दौरा गांव बाना, रीड़ी और धर्मास तक रहा। अभियान में प्रमुख रूप से नदीम, महबूब भाटी, इमरान चुनगर, खाजू खां, भवानी सारस्वत, प्रेम सारस्वत, साबू दिन, राहुल खान, अमीर खान समेत अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। टीम ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि ऊंट गाड़ों और वाहनों पर रेडियम लगाने से रात में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कम हो जाता है। ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा की और अभियान को सराहा।
रामभक्तों के संघ ने भरी अयोध्या धाम की पहली पैदल यात्रा, भरतपुर में हुआ भव्य स्वागत
समाचार गढ़, 26 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ से पहली बार अयोध्या धाम की पैदल यात्रा के लिए निकले रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल…