समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, अमरसर। पूर्व विधायक खींवसर नारायण बेनीवाल ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान सरकार के पद पर पहुँच कर गाँव और किसान के मान सम्मान के लिए नींव और आधारशीला बने स्व. डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
किसान छात्रावास ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष श्री चेतराम जी थालोड ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा ने उन विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए हर हालात में किसान क़ौम का स्वाभिमान बढ़ाया, उनका जीवन संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणा है।
पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार महेंद्र गहलोत ने डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा के जीवन को संघर्षों की एक शताब्दी बताते हुए कहा कि सामाजिक चेतना और जातीय भेदभाव को मिटाने में डॉ साहब का कदम अमिट रहेगा।
कांग्रेस नेता सलीम भाटी और शबीर अहमद ने डॉ साहब द्वारा सर्व समाज को साथ लेकर चलने की भावना को जीवन आदर्श बताया।
पूर्व प्रधान नोखा कन्हैया लाल सियाग , पूर्व प्रधान लूणकरणसर गोविंद गोदारा, पूर्व प्रधान रतनगढ़ कुरड़ाराम चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी सरपंच, पूर्व प्रधान रतनगढ़ पूर्णाराम गिला के पुत्र भरत गिला, सरपंच संघ लूणकरणसर अध्यक्ष राजाराम झोरड, नगर निगम बीकानेर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोहन पूनियाँ, पूनमचंद नैन किसान यूनियन ज़िला अध्यक्ष,
कृषि मंडी श्रीडूँगरगढ़ अध्यक्ष ओम प्रकाश भादू ,वीरेंद्र कस्वाँ सुजानगढ़ सरपंच मालासी समाजसेवी, राजपाल कुल्हरी पूर्व सरपंच मालासी, मोहन स्वामी सरपंच धनेरु, लेखराम गोदारा, पूर्व सरपंच उदरासर, बादनूँ के पूर्व सरपंच नवरत्न घिंटाला, जालबसर सरपंच बेगराज ,दुलचासर पूर्व सरपंच रामकिशन सुथार, बीरबल सियाग पूर्व सरपंच पलाना, मुखराम गोदारा, डॉ महेंद्र जाखड़, पन्नानाथ सिद्ध, हनुमान गोदारा, मांगीलाल गोदारा,सोहन गोदारा, लालचंद डूडी, मांगीलाल विष्णोई, रामचंद्र विष्णोई, राजेंद्र विष्णोई, महेश कुमार मूँड़ भाजपा नेता, शिक्षक नेता मनोज कड़वासरा शंकर झोरड एडवोकेट, दुलनाथ सिद्ध कतरियासर, मांगीलाल भूँवाल ठेकेदार, बद्री ज्यानी एडवोकेट, अक्षय मूँड कृषि मंडी बीकानेर, भागीरथ मूँड़ भाजपा नेता , डॉ अजय चौधरी स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार,
एडवोकेट ओमप्रकाश जाखड़, हनुमान घिंटाला,नरसाराम जी जाखड़ चेयरमैन
रूपाराम जाखड़,ओमप्रकाश जाखड़, बरजांगसर से जेठनाथ, प्रभुनाथ केशनाथ, प्रभुनाथ, श्रीरामनाथ, किशन सियाग , भारू राम सियाग , तिलोक सियाग , मनसाराम सियाग, कुशाल सियाग , जगदीश खिलैरी फ़ौजी साहब लखासर , पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, प्रताप ढाका लाडनूँ, लिच्छु केवटिया पारेवड़ा, सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी हेमाराम सहू , संत संतोष महाराज , भींयाराम खंडेलवाल, गौरी सारण, ट्रोमा निर्माण संघर्ष समिति के राजेंद्र स्वामी, एडवोकेट दिनेश मूँड, कृष्ण झोरड, समाजसेवी भरत ठोलिया, रामचंद्र ठोलिया, सीकर के युवा व्यवसायी विकास पचार, बालाजी एग्रो कंपनी श्रीडूंगरगठ के हरलाल बाना, चौधरी ट्रैवेल्स के बाबूलाल बाना, JDM बोरवेल के विकी चौधरी,भागीरथ खिलैरी लखासर, किशन गोदारा बाडेला, मूलचंद गोदारा निदेशक आदर्श स्कूल गुसाँईसर बड़ा, दिनेश गोदारा लोढ़ेरा प्रिंसिपल आदर्श स्कूल, सुभाष सारण अध्यापक, अमर शहीद हेतराम गोदारा के भाई श्री जगदीश गोदारा ,सिताराम सियाग कृषि मंडी बीकानेर, डॉ विश्वास कुल्हड़िया ,डॉ रामरत्न बिसु अस्थि रोग विशेषज्ञ सुजानगढ़, डॉ दिनेश विष्णोई शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ मुन्नीलाल पिलानिया फिजिशियन, अन्नाराम राड, बाडेला नरसाराम ज्यानी, मोहन नाई, डॉ मुकेश, बाबूलाल ज्यानी, किशनलाल मेघवाल, मांगीलाल धारणीया, सीताराम सिंगापुरिया, सूमो बिश्नोई, जगदीश मिश्रा, राजुराम सारण कोटासर उप सरपंच कोटासर, रीड़ी चोलनाथ बलिहारा ,गणपत नाथ बलिहारा ,गोपाल नाथ बलिहारा, भगवान नाथ बलिहारा ,कुशल नाथ बलिहारा, ओम गरुवा समाजसेवी,
भँवर सारण लाछडसर चेयरमैन, हरी भादू पीएनबी बैंक, सूरजाराम महिया भाजपा नेता ,मदन लाल महिया, रामलाल हरडू,पेमाराम महिया कल्याणसर पुराना, सुभाष विष्णोई, मोहनलाल भानु, हेतराम फ़ौजी साहब, महिराम विष्णोई साँवतसर सहित गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।