श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान सरकार का एकवर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन उपजिला अस्पताल में 15 दिसंबर 2024, रविवार को श्रीडूंगरगढ़ में किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। ब्लाॅक सीएमएचओ डॉ. राजीव सोनी ने बताया कि यह शिविर आपातकालीन स्थितियों जैसे – अकाल मृत्यु, गंभीर ऑपरेशन, प्रसव, दुर्घटना आदि में रक्त की कमी से जूझ रहे रोगियों की मदद के लिए आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान का हर कण अमूल्य है और यह एक जीवन बचा सकता है। जिनमें श्री श्याम ड्रग हाउस, मोहन मेडिकल स्टोर, संजीवनी हाॅस्पीटल, जय हनुमान मेडिकल, हिमालय ड्रग हाउस, जय भवानी मेडिकल, आरके ड्रग हाउस, आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति एवं ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट से सम्पर्क किया जा सकता है। ए.पी.जे. ट्रस्ट के आरिफ चूनगर ने बताया कि कल रविवार को अधिक से अधिक रक्तदान हो इसके लिए संस्था की तरीफ से क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है एवं संस्था इस शिविर में सक्रियता से सहयोग करेंगी।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…