समाचार गढ़, 18 दिसम्बर 2024, जयपुर। अडानी घूसकांड, मणिपुर हिंसा और भाजपा सरकार की विफलताओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आज शहीद स्मारक, जयपुर से राजभवन तक विशाल धरना प्रदर्शन और मार्च का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता और पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
हरीराम बाना ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों, मजदूरों और आमजन के हितों की बलि चढ़ाई है। केंद्र और राज्यों में भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल रही हैं और जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बयान भाजपा की संविधान और अंबेडकर विरोधी सोच को उजागर करता है।
बाना ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की स्थिति अत्यधिक खराब है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मणिपुर जाकर समस्या का समाधान करने की अपील की।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की संपत्ति चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंपी जा रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।