समाचार गढ़, 19 दिसम्बर 2024। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र व्यक्तियों को स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने का एक अंतिम मौका दिया है। विभाग के ‘गिव अप अभियान’ के अंतर्गत नाम हटाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि बीकानेर जिले में इस योजना के तहत 13,09,307 व्यक्ति निशुल्क गेहूं का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो अपात्र श्रेणी में आते हैं लेकिन फिर भी लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों से अपील की गई है कि वे 31 जनवरी 2025 तक स्वेच्छा से अपना नाम हटवा लें। इस अभियान का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ सुनिश्चित करना और अपात्र लाभार्थियों को नैतिकता के आधार पर योजना से बाहर करना है।
जिले में योजना के लाभार्थियों की सूचना
क्रसं क्षेत्र कार्डों की संख्या कुल सदस्य
1 कोलायत 24394 -107311
2 खाजूवाला 15876- 60149
3 नोखा 31724 -152076
4 पूगल 21790 -89349
5 पांचू 26571- 126515
6 बज्जू 13091 -55544
7 बीकानेर ग्रामीण 39806- 179850
8 लूणकरनसर 32559- 134687
9 श्रीडूंगरगढ 25039- 112337
10 खाजूवाला शहर 2195- 8196
11 देशनोक 2733 -12335
12 नोखा शहर 6821-30214
13 बीकानेर शहर 50752 -202516
14 श्रीडूंगरगढ शहर 8805 -38228
योग 302156 -1309307