समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। सेरूणा थाना क्षेत्र के झंझेऊ गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद लोक परिवहन बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। समर सिंह पुत्र बाबूलाल, निवासी हरियाणा, ने सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान को दी गई शिकायत में बताया कि उनका भतीजा अजय अपनी पत्नी और दो अन्य लोगों के साथ अर्टिगा गाड़ी में हरियाणा से बीकानेर जा रहा था। झंझेऊ गांव के पास सामने से आ रही लोक परिवहन बस ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में समर सिंह के भतीजे और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
एक महीने तक रोजाना गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं, शरीर की इन परेशानियों से मिलेगी निजात
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। शहद में हजारों फायदे हैं। इसके सेवन से हर उम्र के व्यक्ति को लाभ मिलता है। शहद खाने के साथ ही इसको त्वचा पर लगाने…