समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी 35 वर्षीय मैना कंवर पत्नी श्रवणसिंह राजपूत चोटिल हो गई। दुर्घटना के बाद घायल महिला को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। गनिमत रही कि हादसे में बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…