
समाचार गढ़, 17 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल के होनहार पूर्व छात्र अशोक सुथार ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। नियुक्ति के बाद प्रथम बार उनके श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर भव्य रोड शो निकाला गया, इस दौरान वे अपने प्रिय विद्यालय सेसोमूं स्कूल पहुंचे। स्कूल में उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। लेफ्टिनेंट अशोक सुथार ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपनी विद्यालयी शिक्षा सेसोमूं स्कूल में प्राप्त की थी। उन्होंने स्कूल के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए इस विद्यालयी शिक्षा को अपनी सफलता की नींव बताया। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी गया वहां इस स्कूल की गुणवत्ता की प्रशंसा किए बिना स्वयं को रोक नहीं पाया।प्राचार्य सुब्रत कुंडू ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे होनहार छात्रों पर संपूर्ण शाला परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने परम पिता परमेश्वर से उनके दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की । उनकी सफलता ने विद्यालय के विद्यार्थियों को भी बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी।