श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर।
समाचार गढ़ 6 अगस्त 2025 उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने आज उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान SDM ने ओपीडी, लेब, एक्सरे रूम, बच्चा वार्ड और जनाना वार्ड का जायजा लिया। कई वार्डों में सफाई व्यवस्था खराब पाई गई, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।


इस दौरान उन्होंने लू ताप घात वार्ड का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. एस के बिहानी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
SDM ने कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और साफ-सुथरा वातावरण देना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










