पुंदलसर गांव में युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत, परिजनों में छाया मातम
समाचार गढ़, 6 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के निकटवर्ती गांव पुंदलसर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मण सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे गोपाल सिंह ने बताया कि उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर स्थिति गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अचानक हुई इस मृत्यु से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।










