समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 8 सितम्बर 2025। एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में बैठक हुई, जिसमें भवन निर्माण व अन्य एजेण्डों पर चर्चा की गई।
संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास हेतु स्व. तीजां देवी गोदारा की स्मृति में सुपुत्र भंवरलाल, सन्तोष, ओमप्रकाश व बजरंगलाल गोदारा ने 2.81 लाख से कमरा निर्माण की घोषणा की। सौजन्यकर्ता सन्तोष गोदारा ने 1 लाख रुपये की राशि मौके पर मैनेजमेंट को सौंपी। इसी प्रकार सम्पतमल दुसाद ने भी पूर्व घोषित 2.81 लाख रुपये की राशि समिति को दी।
बैठक में 29 सितम्बर को लोकनायक लूणाराम सारण की पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनी। साथ ही प्रत्येक सदस्य से 11 हजार रुपये न्यूनतम सहयोग लेकर अधिकाधिक सदस्य जोड़ने का निर्णय लिया गया।
आर्य ने दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान से संस्था भविष्य में मजबूत शिक्षा व्यवस्था की आधारशिला रखेगी।










