ठुकरियासर टोल प्लाजा पर धरना जारी, कल अधिकारियों के साथ होगी बैठक! तब तक नहीं लगेगा टोल
समाचार गढ़, 19 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के सरदारशहर रोड पर ठुकरियासर टोल नाके पर कई गांवों के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना जारी है। धरना आज तीसरे दिन टोल वसूली के खिलाफ दिया जा रहा है। आज बड़ी संख्या में टोल पर लगा रखे धरने पर पहुंचे और अपनी आवाज को बुलंद किया। शाम होते होते भाजपा नेता सुनील तावणियां से मिली जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार से बातचीत करने पर कहा गया है कि कल शनिवार को दोपहर दो बजे एसडीएम ने बैठक रखी है। तब तक यहां आस पास के गांवों के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा। बैठक जो निर्णय निकलकर सामने आयेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।










