सातलेरा में डेढ़ साल से परेशान ग्रामीण व मवेशी, कुओं की खराबी बनी बड़ी मुसीबत!
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के सातलेरा गांव में पिछले डेढ़ साल से चल रही पेयजल संकट की समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। गांव में जलापूर्ति बाधित रहने से न केवल ग्रामीण बल्कि पशुधन भी भारी परेशानी झेल रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मौजूद दो कुओं में से एक तो काफी समय से पूरी तरह खराब पड़ा है, जबकि दूसरा भी पिछले कुछ महीनों से दिक्कत दे रहा है। स्थिति यह है कि पानी भरने के लिए ग्रामीणों को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी के कुओं और गांव की बिजली लाइन एक ही फीडर से जुड़ी होने के कारण बार-बार ओवरलोड और ट्रिपिंग की समस्या आती है, जिससे मोटर जल जाती है। विभाग ने कुओं के लिए अलग लाइन डालने का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कुओं की लाइन अलग नहीं की जाती, तब तक यह संकट खत्म नहीं होगा। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द समाधान कर गांव को राहत दिलाने की मांग की है।










