मारपीट में 9 महिलाएं नामजद, रास्ता विवाद में 16 जनों पर मामला दर्ज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में रास्ता बाधित करने के विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कई स्थानों पर यह झगड़े मारपीट तक पहुंच रहे हैं। ऐसा ही प्रकरण सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव सांवतसर में सामने आया, जहां रास्ता रोकने को लेकर एक किसान के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है।
सांवतसर निवासी 36 वर्षीय मांगीलाल पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर सहीराम, शंकरलाल, मनीराम पुत्र गोपालाराम, सहीराम के बेटे किसनलाल, इंद्रचंद, विजयपाल, महेंद्र, तथा महिलाओं— कविता, प्रियंका पत्नी किसनलाल, बबिता, मनीषा, कांता, राजेश्वरी, धापू, विमला पुत्री सहीराम, भगवती पत्नी सहीराम, व एक नाबालिग लड़का सबसे छोटा सहीराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि 18 नवंबर 2025 सुबह 9.30 बजे जब वह अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर गांव जा रहा था, तभी आरोपियों ने रास्ता रोककर उससे मारपीट की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी है।










