अब आपकी विदेश-यात्रा के सपनों को मिलेंगे पंख, जयपुर में शुरू हुई Chokhi Yatra Pvt. Ltd. की नई शाखा
✈ हवाई यात्रा, 🌍 देश-विदेश टूर, 🏨 होटल बुकिंग — सब कुछ अब एक ही छत के नीचे!
समाचार गढ़, जयपुर। यात्रा प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात—अब हवाई टिकट से लेकर देश-विदेश की पर्यटन यात्राएं, होटल बुकिंग, पैकेज टूर, रेल-बस आरक्षण, वीज़ा सहायता, तीर्थ-यात्राएं तथा अन्य ट्रैवल सेवाएं Chokhi Yatra Pvt. Ltd. (चोखी यात्रा प्राईवेट लिमिटेड) के माध्यम से जयपुर में ही उपलब्ध हो गई हैं।
कंपनी के प्रॉपराइटर महेश बोहरा, श्रीडूंगरगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर 2025 को जगतपुरा स्थित जे.टी.एम. मॉल में कार्यालय का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर माँ माली देवी बोहरा तथा चाची नर्बदा देवी बोहरा बड़े भाई गजानंद बोहरा ने फीता काटकर नए ऑफिस का उद्घाटन किया और शुभकामनाएँ दीं।
✨ उद्घाटन समारोह में रहा उत्साह, शहर के गणमान्यों ने दी बधाई
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान साजन बोहरा, सूर्यप्रकाश पारीक, मानव पांडिया, गंगाधर पारीक, विष्णु सिखवाल, मारुती पारीक, पियूष पारीक, राहुल, विजय राठी, विशाल बोहरा, अतुल खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने महेश बोहरा को इस शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
📍 अब जयपुर में सेवाएँ संभालेंगे — हितेश बोहरा व नितेश बोहरा
Chokhi Yatra की जयपुर शाखा में अब हितेश बोहरा और नितेश बोहरा ग्राहकों को सभी सेवाएँ उपलब्ध करवाएँगे—
✔ फ्लाइट, ट्रेन, बस बुकिंग
✔ होटल व रिज़ॉर्ट पैकेज
✔ भारत व विदेश टूर प्लानिंग
✔ हनीमून, फैमिली, कॉर्पोरेट ट्रैवल पैकेज
✔ पासपोर्ट-वीज़ा सहायता
✔ धार्मिक/तीर्थ-यात्रा बुकिंग











