समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए आज थानाधिकारी अशोक विश्नोई एक्टिव नजर आए। वे टीम के साथ मेन मार्केट पहुंचे और बेतरतीब खड़े वाहन चालको से इस इस वाहन खड़े नहीं करने को लेकर समझाईस की। कस्बे के मैन बाजार की सड़कों पर पिछले काफी समय से वाहन हर कहीं पर खड़े करने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर कई बार यातायात व्यवस्था सुधार की मांग भी आमजन द्वारा की गई थी। ऐसे में थानाधिकारी ने टीम के साथ पैदल राउंड लगाकर वाहन चालकों व दुकानदारों से समझाईस की और यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा। थानाधिकारी विश्नोई ने कहा की बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बाजार से घुमचक्कर सड़क मार्ग के बीच में बने डिवाइडर के बीच में खड़े वाहनों के टायरों की हवा भी निकाल दी गई।
पॉवर लिफ्टिंग में भूमिका सारस्वत ने जीता गोल्ड, नेशनल स्तर पर कर्नाटक में खेलेंगी
समाचारगढ़ 22 नवंबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय की छात्रा भूमिका सारस्वत पुत्री ओमप्रकाश सारस्वत ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पॉवर लिफ्टिंग अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्तर पर…