समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नवरात्रा के पावन दिनों में मातारानी को रिझाने के लिए भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार से भक्ति की जा रही है। कस्बे के कालुबास निवासी मांगीलाल चोटिया द्वारा माता के पदयात्रियों की “श्री करणी माता भंडारा” नाम से मार्गवर्ती सेवा दी जा रही है। मांगीलाल चोटिया ने बताया कि आज से शुरू इस सेवा का स्थल नापासर से 12किमी आगे सुरजनु गांव में रखा है। इसमें पदयात्रियों को भोजन, दवाई, जल सेवा के लिए 12सेवादारों द्वारा इसमें सेवा दी जा रही है। आगामी 2दिन तक और यह सेवा जारी रहेगी।
वजन कम के लिए डिनर के बाद करना शुरू कर दें ये 7 काम, फटाफट कम होने लगेगा वजन
समाचार गढ़, 8 जनवरी। वजन कम करना एक लक्ष्य नहीं है, बल्कि यह एक सफर है। इसमें हर छोटी चीज भी काफी मायने रखती है। हम क्या खाते हैं, कैसे…