समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में 2 जनें घयल हो गए है व एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। घायल व मृतक को आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। तीनों व्यक्ति इंदपालसर सांखलान गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक का नाम मालाराम बावरी बताया जा रहा है।
दिनांक 5 दिसम्बर 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 05 – Dec – 2025☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग🔅 तिथि प्रतिपदा +00:58 AM🔅 नक्षत्र रोहिणी 11:47 AM🔅 करण :बालव 02:50 PMकौलव 02:50…










