सर्दी ने दिखाया तेवर छूटी धूजणी बोलन लागे दांत तीसरे दिन भी कोहरे में लिपटा श्री डूंगरगढ़ अंचल फसलों को मिलेगा भरपूर फायदा
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दिसंबर माह का आधा महीना बीतने के बाद सर्दी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार कोहरे ने श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र को अपनी आगोश में ले रखा है।मौसम विभाग ने भी तीन दिन तक शीत लहर का अलर्ट जारी कर रखा है। सर्दी से दिन में गलन का अहसास होने लगा है। अधिकांश जगहों पर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है। सर्दी ने धीरे धीरे अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। उतर की ओर से आने वाली हवा अब चुभने लगी है। लगातार तीसरे दिन श्री डूंगरगढ़ अंचल कोहरे में लिपटा हुआ नजर आया। घने कोहरे के चलते हाईवे पर वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ा । जगह जगह लोग अलाव तापते हुए नजर आए।शाम होते ही गलियों में सन्नाटा छाना शुरू हो गया है।लोग गरमा गरम व्यंजन का सहारा ले रहे हैं।
फसलों को मिलेगा फायदा
लगातार छा रहे कोहरे से फसलों को जीवनदान मिला है। किसानों का कहना है कि कोहरा फसलों में संजीवनी का काम करेगा।