समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। गणगौर मेला समिति द्वारा 24 और 25 मार्च को आयोज्य दो दिवसीय वृहद गणगौर कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रभारियों के रूप में व्यवस्थाओं की कमान सौंपी गई। राजगुरु पंडित देवीलाल उपाध्याय ने बताया कि 24 मार्च की शाम 4 बजे हनुमान क्लब के पास से गौर और ईशर की सवारी भव्य रूप में निकाली जाएगी। इसके लिए ध्वज व्यवस्था विजयराज सेवग; जूलूस व्यवस्था गणगौर मेला समिति; बैंड व्यवस्था ललित बाहेती, सुरेश भादानी, संजय कर्वा; झांकी व्यवस्था रामचंद्र मोदी; मीडिया व्यवस्था राजू हीरावत और राजेश शर्मा; माइक विज्ञापन व्यवस्था गोपाल तापड़िया; टेंट स्टेज व्यवस्था रामदेव उपाध्याय; गणगौर सजावट व्यवस्था तेरापंथ महिला मंडल की मंजू देवी बोथरा, माहेश्वरी महिला मंडल की सुधा डागा, माहेश्वरी महिला समिति की ललिता सोमानी, राधिका सत्संग मंडली की मीनाक्षी डागा; पुरस्कार वितरण व्यवस्था चेतन स्वामी, महावीर माली; जनसंपर्क श्रीगोपाल राठी; श्रमिक व ट्रेक्टर व्यवस्था कांतिलाल पुगलिया; जल, बैनर व पेम्पलेट व्यवस्था फ्रेंड्स ग्रुप के हीरालाल पुगलिया; साफा बंधाई अनमोल मोदी व ललित ओड; पार्क व्यवस्था और जुलूस व्यवस्था श्यामसुंदर पारीक; पुष्प व्यवस्था मनीष मोदी; गणगौर जुलूस में महिला व्यवस्था मनोज गुसाईं, रूपचंद सोनी, कपिला स्वामी; निर्णायक मंडल कपिला स्वामी, मनोज गुसाईं, रुपचंद सोनी, मीनाक्षी डागा, ललिता सोमानी, सुधा डागा, मंजू देवी बोथरा; जुलूस में मोटरसाइकिल व्यवस्था त्रिलोक चंद्र सुथार एवं गौरी शंकर माली को सौंपी गई।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…