समाचार-गढ़। सारस्वत छात्रावास बीकानेर में पूर्व व वर्तमान छात्रों का 2 दिवसीय स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें 1992 से लेकर 2022 में छात्रवास में रहे छात्रों ने शिरकत की स्नेह मिलन समारोह में भारत भर से दूर दराज में रहे पूर्व छात्र पहुंचे प्रथम दिन सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने रँगारंग प्रस्तुति देकर समा बांधा दूसरे दिन स्नेह मिलन में आए पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए वही व्यक्ताओ ने समाज उत्थान के लिए शिक्षा को महती आवश्यकता बताया व यहाँ रखकर अध्यन कर चुके छात्रों में से वर्तमान में चिकित्सक सीए पुलिस शिक्षा सहित अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे ह|व वही पूर्व में छात्रावास में रहे डॉ से लेकर सीए, पुलिस इंस्पेक्टर से व्याख्याता लग चुके पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए वही स्नेह मिलन के पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन किया गया कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक सन्तोष महाराज एडवोकेट कैलाश, चन्द्र प्रकाश, पुरुषोत्तम सारस्वत, सी आई ईश्वरानंद, उप निदेशक शिक्षा निदेशालय भंवरलाल शर्मा, बजरंग सारस्वत महावीर शर्मा, नौरतमल तावणियां व्याख्याता सातलेरा, कन्हैया लाल सारस्वत शेरेरा व्यवसायी हाल अहमदाबाद, राकेश कुमार सारस्वा वरिष्ठ अध्यापक रूनिया बड़ा बास, मानक सारस्वत जयचंद सारस्वत, नरसिंह सारस्वत शिव तावणियां, एडवोकेट महिपाल सारस्वत, सहीराम पीटीआई, मांगीलाल तावणियां, एडवोकेट रमेश शर्मा, रमेश मोट, सोहन सारस्वत, रामावतार शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।















