समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में इस भीषण गर्मी में कस्वेवासी बून्द बून्द पानी को तरसने को मजबूर है ओर विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जगह जगह कस्बे में लीकेज है ओर पेयजल की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो रही है। इस समस्या से परेशान पार्षद व कस्बेवासी स्टेशन रोड स्थित पानी की टंकी के नीचे खड़े है ओर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी का आरोप है कि 7 महीने पहले विरोध प्रदर्शन किया गया था उस दौरान एक महीने में समस्या समाधान करने की बात कही गई थी लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। पार्षदों ने कहा कि JEN को फोन करने के बाद भी वे मौके पर नहीं पहुंचे। जिस पर सभी जलदाय विभाग के कार्यालय ज्ञापन देने पहुंच रहे है। विभाग के XEN से बात करने पर उन्होंने दो दिन में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर समस्या समाधान की बात कही है। इस दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर, अरुण पारीक, भरत सुथार, पवन उपाध्याय, रजत आसोपा, विक्रम शेखवात पार्षद प्रतिनिधि श्यामसुंदर पारीक, मघराज प्रजापत, पार्षद प्रकाश मलघट, युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष भवानी तावनिया युवा मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…