बस स्टैंड पर टली बड़ी दुर्घटना, कार की टक्कर से सांड की दर्दनाक मौत
समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ अभी अभी नेशनल हाईवे पर गांव सातलेरा के बस स्टैंड पर एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची।जानकारी के अनुसार अभी कुछ देर पहले रतनगढ़ से बीकानेर जा रही कार सातलेरा बस स्टैंड पर सांड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार की टक्कर से सांड ने घटना स्थल पर ही दम तोड दिया। टक्कर में कार भी आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में दो सवार दो जने एयरबैग खुलने से सुरक्षित है। कार सवार लोगों ने बताया कि वे खाटूश्याम जी दर्शन कर बीकानेर जा रहे थे तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा गाड़ी लोगो एवं सांड की सुध ली। लेकिन तब तक सांड दम तोड चुका था समाचार लिखे जाने तक गाड़ी मौके पर ही खड़ी थी।
गौरतलब है कि सातलेरा बस स्टैंड पर आए दिन बेजुबान पशु वाहनों की चपेट में आकर दम तोड रहे हैं।यहां गांव का बस स्टैंड होने के साथ साथ सातलेरा से तोलियासर को जोड़ने वाला मार्ग हाईवे को क्रॉस करता हुआ गुजरता है जिसके कारण यहां गांव का पशुधन भी इसी रास्ते से गांव में आवागमन करता है।