ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, बेनीसर के पास पटरियों के किनारे मिला शव
समाचार गढ़, 10 जुलाई 2025। गांव बेनीसर के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बीकानेर निवासी बलदेव पुत्र मुरलीधर सुथार के रूप में हुई है, जो बुधवार रात करीब 9 बजे बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था।
प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन से बेनीसर स्टैंड से लगभग 500 मीटर दूर गिर पड़ा, जिससे गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के मोबाइल पर कॉल आने पर पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












