समाचार गढ़, 17 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र अब शिक्षा का गढ़ बनता जा रहा है। यहां की शिक्षण संस्थाएं बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। जिसकी कारण यहां के छात्र-छात्राएं नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। यहां बढ़ती शिक्षा व्यवस्था में अब एक ओर नाम जुड़ गया है जहां बच्चों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ सुसंस्कार भी दिए जायेंगे। कस्बे में पिछले 15 वर्षो से कम्प्यूटर शिक्षा में अपनी छाप छोड़ने वाली संस्था के.के.सी. एकेडमी ने बच्चों को कम्पीटिशन एग्जाम की भी बेहतर तैयारी करवाकर कई सलेक्शन दिए है। ऐसे में के.के.सी ग्रुप द्वारा अब शिक्षा के क्षेत्र में एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए अपने नए इंग्लिश मीडियम एकलव्य पब्लिक स्कूल की शुरूआत कर दी है। डायरेक्टर रिछपाल सिंह ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसलिए क्षेत्र की प्राइम लोक्शन हाई स्कूल रोड पर स्थित अमृत भवन में एकलव्य पब्लिक स्कूल की शुरुआत की गई है। डायरेक्टर ने बताया की स्कूल में अनुभवी प्रशिक्षित तथा निष्ठावान अध्यपकों द्वारा शिक्षण करवाया जायेगा। वही एक क्लास में बच्चों के लिए सिमित सीटे रखी गई है जहां बच्चो को नई शिक्षा नीति (ECCE) पर आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी। स्कूल में इनडोर व आउटडोर गेम्स की व्यवस्था भी की गई है, इसके साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियां, संस्कारों युक्त शिक्षा, घुड़ सवारी व योगा का विशेष प्रशिक्षण ऑडिओ विजुअल तथा खेल शिक्षण प्रद्धति द्वारा शिक्षण करवाया जा रहा है। वही शुरुआती कक्षा से ही कम्प्यूटर का ज्ञान बच्चों को मिल सके इसके लिए कम्प्यूटर शिक्षा भी बच्चों को दी जाएगी। स्कूल में आने-जाने के लिए बेहतर वाहन सुविधा भी उपलब्ध है। संस्था के डायरेक्टर रिछपाल सिंह ने कहा की अपने बच्चों के आने वाले सुनहरे कल के लिए स्कूल में प्रवेश करवाएं। एक बार स्कूल में पहुंच कर विद्यालय का अवलोकन जरूर करें।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…