राजस्थान में 25 नवंबर को छुट्टी रहेगी। सभी सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव – 2023 के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है। वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में 25 नवंबर को पराक्रम्य लिखित अधिनियम (एनआई एक्ट) 1881 के तहत अवकाश रहेगा। राजस्थान विधानसभा चुनाव पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय था। पर बाद में इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। 25 नवंबर को भी मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 3 दिसंबर को आएगा। चुनाव आयोग ने राजस्थान में वोटिंग की डेट इसलिए बदली थी क्योंकि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इस दिन कई विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं। ऐसे में लोगों ने आयोग से गुहार की कि डेट बदल दी जाए। तब आयोग ने इस पर गं दिखाते हुए वोटिंग की डेट 23 नवम्बर की जगह 25 नवम्बर कर दी। अधिक संख्या में वोट इसलिए राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव-2023 के लिए मतदान के दिन 25 नवंबर को अवकाश घोषित किया है।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…