समाचार गढ़, 5 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। मृत व्यक्ति के नाम पर कंपनी से माल मंगवाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। जीएसपी क्रॉ क्रॉप साइंस के क्षेत्रीय अधिकारी राजवीरसिंह चाहर ने कितासर भाटियान निवासी बजरंग पुत्र नारायणराम पूनिया, सुरजाराम पुत्र सोहनराम पूनियां व कुंतासर निवासी कालूराम पुत्र आसाराम साहू के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि आरोपियों ने कितासर भाटियान के मृतक बजरंग स्वामी पुत्र मोहनदास स्वामी के मृत होने की जानकारी के बावजूद उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग प्रयोग किया और श्रीकरणी एग्रो एजेंसी के नाम से फर्म का पंजीकरण करवा लिया। कंपनी के एरिया सैल्स मैनेजर हनुमानगढ़ निवासी विनोद पुत्र ओमप्रकाश पारीक एवं पीलीबंगा निवासी प्रदीप पुत्र कृष्णलाल को भी साथ मिलाकर षड्यंत्र पूर्वक कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप एग्रीमेंट भी मृत बजरंग स्वामी के नाम से प्राप्त कर ली। आरोपियों ने मिलीभगत से कपंनी से 24 लाख 557 रुपए का माल क्रेडिट में प्राप्त कर लियां व भुगतान नहीं दिया। अब आरोपियों ने पहचानने से मना करते हुए बकाया राशि चुकाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।
एक महीने तक रोजाना गुनगुने पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं, शरीर की इन परेशानियों से मिलेगी निजात
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। शहद में हजारों फायदे हैं। इसके सेवन से हर उम्र के व्यक्ति को लाभ मिलता है। शहद खाने के साथ ही इसको त्वचा पर लगाने…