समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। सेवा भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष इंद्रचंद तापड़िया की अध्यक्षता में हुई। सेवा भारती के जिला मंत्री सुभाष शास्त्री ने बताया की सेवा भारती समिति की सेवा समितियों के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेवा भारती समिति आगामी 21 जुलाई को सेवा धाम छात्रावास में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…