बड़ी खबर। मोदी के दौरे से पहले बारिश से डोम झुका, कल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित रैली कल 8 जुलाई को है। लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है। गुरूवार शाम को गुसांईसर के पास लगाया गया डोम बारिश के चलते एक तरफ झुक गया। सूचना पर तुरन्त केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आपातकालीन बैठक रखी गई जिस प्रकार बारिश के चलते डोम झुक गया उसके समाधानों पर चर्चा की गई। क्योंकि अब समय भी कम था इसलिए दूसरा डोम तैयार करना भी मुश्किल था। ऐसे में इसी डोम को फिर से कैसे ठीक किया जाए इसको लेकर चर्चा की गई। बता दें कि सुरक्षा के चलते कलक्टर व एसपी ने डोम को सड़क के पास लगाने की बात कही थी लेकिन एनएचआई नहीं माना। प्रधानमंत्री की यहां बड़ी सभा भी होनी है तथा कई बड़ी सौगातें भी बीकानेर वासियों को मिलनी है। ऐसे प्रधानमंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस तरह डोम का झुकना मामला गंभीरता को दर्शता है। मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जायेगा और तुरन्त इसको ठीक किया जायेगा। साथ ही इसकी पुनरावृति ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…