श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर… किसान की ढाणी में भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख 🔥
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। रीड़ी गांव की उत्तरादी रोही में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जब किसान सुखराम जाट की ढाणी में अचानक भीषण आग भड़क गई। करीब 3 बजे लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में किसान परिवार की पूरी गृहस्थी खाक कर दी।
घटना के समय सुखराम अपनी गर्भवती पत्नी के साथ खेत में बिजान का काम करवा रहा था, जबकि छह छोटे बच्चे ढाणी के पास खेल रहे थे। अचानक उठी आग की लपटें देखकर वे घबरा गए। शोर सुनते ही सुखराम और खेत पड़ोसी मौके पर पहुंचे तथा पानी चलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था।
आग में ―
- 20 हजार रुपए नगद
- सोने की टूस्सी, चांदी की तागड़ी व पायलें
- गेहूं व राशन सामग्री
- ओढ़ने-बिछाने व पहनने के कपड़े
- जापे के लिए गर्भवती के लिए लाया गया सारा सामान
सब पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेखाराम कालवा, अन्य पड़ोसी और गांव के सक्रिय युवक पुरनाथ सिद्ध मौके पर पहुंचे तथा पुलिस व पटवारी को सूचना देकर पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।











