श्रद्धालुओं की सेवा हमारा पहला परम कर्तव्य, मूर्ति स्थापना महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में नहीं रहे कोई कमी – अध्यक्ष जाखड़
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 20 फरवरी 2024। गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम में गुरुवार को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। मूर्ति स्थापना महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा एवं व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए श्री वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़ ने सेवादारों सहित मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक ली।अध्यक्ष कृष्ण कुमार जाखड़ ने सेवादारों सहित कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सब का परम कर्तव्य है। यहां आने वाले सभी भक्तो को किसी भी प्रकार कोई असुविधा का सामना नही करना पड़े जिसके लिए प्रत्येक सेवादार एवं कार्यकर्ता मुस्तेदी के साथ जुट जाएं।कार्यकर्ता एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलाकर व्यवस्था में लगे रहे। मूर्ति स्थापना महोत्सव को देखते हुए आसपास के गांवो के ग्रामीणों को भी अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है ताकि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले किसी भी भक्त की कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े। वहीं मूर्ति स्थापना महोत्सव को देखते हुए यहां बाहर के दूरदराज से श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है। ऐसे में मूर्ति स्थापना महोत्सव में हजारों की तादाद में वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आज होगा विशाल रात्रि जागरण – यहां पांच दिनों तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं इसी कड़ी में आज रात्रि विशाल जागरण आयोजित होगा जिसमे अपनी सुर मधुर ध्वनि से भजनों की छटा बिखेरनी वाली भजन गायिका अर्चना देवी बागड़वा एंड पार्टी द्वारा भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी ।
बोलिया लगाने का सिलसिला जारी – यहां होने वाले मूर्ति स्थापना महोत्सव में भक्तो द्वारा मंदिर के मुकुट, ध्वजा, पूजा थाली, चिमटा, चुनरी, गद्दी, प्रसाद, नगाड़ा, घंटी,कलश, आदि की बोलिया लगाने का सिलसिला जारी है।