समाचार गढ़, 13 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री जीवराज जी नाई की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र दीपांशु नाई ने पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा एवं मानव सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वन विभाग के आस पास सड़क किनारे अनेक छायादार पेड़ लगाए गए और उनके संरक्षण का ज़िम्मा सौंपा गया। साथ ही आवारा गौवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी करवाई गई। इसके अलावा गिवारीय बस्ती स्थित सेवा भारती के संस्कार केंद्र में बच्चों को बस्ता और स्कूली सामग्री भी वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान संस्कार केंद्र में बच्चों एवं उपस्थित जनों ने श्री जीवराज जी नाई को श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों को याद किया। इस अवसर पर गौरक्षक आनंद जोशी, ओम सिंह राजपुरोहित, वरुण मोदी और संजय मुँधड़ा भी उपस्थित रहे।